(मेरठ)मिलावटी डीजल की फैक्ट्री पर छापा, मलिक सहित छह गिरफ्तार

  • 24-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 24 अक्टूबर (आरएनएस)। परतापुर के गेझा गांव में तेल में चल रहे खेल का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने एक फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां एचपीसीएल डिपो के कर्मचारियों की मिली-भगत से चल रही नकली डीजल फैक्ट्री का खुलासा हुआ। मौके से हजारों लीटर नकली डीजल बरामद करते हुए पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।दरअसल, बुधवार को एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने अपनी टीम के साथ गेझा गांव स्थित मनीष की फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां से पुलिस को 30 हजार लीटर मिलावटी डीजल बरामद हुआ। मौके से फैक्ट्री मालिक मनीष सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि एचपीसीएल डिपो में कार्यरत कर्मचारियों की मिली-भगत से नकली डीजल का यह बड़ा सिंडिकेट चल रहा था।फैक्ट्री से निकलने वाले वाहन चालक अपने वाहन का जीपीएस बंद करने के बाद इस फैक्ट्री में पहुंचते थे। जहां से 20 हजार लीटर के टैंकर से चार हजार लीटर डीजल चोरी करके उसमें हाइड्रोकार्बन सॉल्वेंट मिलाकर यह टैंकर पेट्रोल पंप पर भेजे जाते थे। डीजल निकालने के लिए फैक्ट्री में एक जेट पंप और मिक्सिंग के लिए बड़ा टैंकर भी बरामद हुआ। फैक्ट्री पर छापे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक तेल के खेल में शामिल कई सफेदपोश अभी पुलिस के निशाने पर हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment