(मेरठ)मिशन शक्ति अभियान, घरेलू हिंसा तथा महिलाओं के साथ उत्पीडन पर किया गया अभिमुखीकरण का आयोजन

  • 10-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश में महिलाओं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेस-5) का शुभारंभ किया गया है, जिसमें महिलाओं और बच्चों को विधि द्वारा प्रदत्त अधिकार तथा महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करने व योजनाओं से महिलाओं व बच्चों का लाभान्वित किया जाना है।तत्क्रम में आज दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को मिशन शक्ति अभियान, फेज-5 के तहत जिला प्रशासन के सौजन्य से महिला कल्याण विभाग, मेरठ द्वारा विकास खण्ड मेरठ के सभागार, मे घरेलू हिंसा तथा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 पर अभिमुखीकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री उदयवीर सिंह, मा0 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ द्वारा प्रतिभाग किया गया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ द्वारा महिलाओं को क्षतिपूर्ति से सम्बन्धित प्रावधानों के बारे में बताते हुए महिलाओं को जागरूक होने के लिए कहा व साथ ही कहा कि महिलाओं की सजगता ही उन्हे कई तरह के अपराधों से बचाव प्रदान कर सकती है, इसीलिए महिलाओं व बालिकाओं का सजग व जागरूक होना अति आवश्यक है।कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकरी श्रीमती नीलम द्वारा महिलओं को श्रम विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकरी प्रदान की वहीं डॉ0 रीना, प्रवक्ता लॉ विभाग, सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा महिलओं को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन के सम्बन्ध में जाकरी प्रदान की। जिला प्रोबेशन अधिकारी, द्वारा मिशन शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए महिलाओं से जागरूक होकर समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित किया वहीं तहसीलदार, मेरठ द्वारा महिलाओं को एक दिन की प्रशासनिक अधिकारी बनाये जाने की सूचना प्रदान की। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मणिका कौशिक द्वारा महिलाओं को पोषण के सम्बन्ध में जाकारी प्रदान की व समाज कल्याण के प्रतिनिधि द्वारा समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के विषय में महिलाओं को जागरूक किया।कार्यक्रम में श्री उदयवीर सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अतुल कुमार सोनी, तहसीलदार, श्रीमती नीलम श्रम प्रवर्तन अधिकारी, डॉ0 एस0 सगर, विधि सह-परिवीक्षा अधिकारी, मेरठ, श्रीमती मणिका कौशिक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, व डॉ रीना प्रवक्ता सुभारती विश्वविद्यालय व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment