(मेरठ)मिहिर भोज विवाद: गुर्जर नेताओं की हुई जमानत
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
- हिंसा के बाद हुई थीं 22 गिरफ्तारी, जेल से 11 हुए रिहामेरठ,27 सितंबर (आरएनएस)। मेरठ के दौराला थानाक्षेत्र में सम्राट मिहिर भोज जाति विवाद पर एक तरफ सियासत जारी है। वहीं दूसरी ओर इस प्रकरण में गुर्जर समाज से जुड़े 11 युवकों को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। दादरी में पंचायत के दौरान विवाद और हिंसा के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन युवकों को गिरफ्तार किया था।इस मामले में शुरुआत से ही सियासत भी गर्म रही। पुलिस ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी समेत 22 लोगों को जेल भेजा था। इसके बाद गुर्जर समाज की गिरफ्तारी और हाईकोर्ट के जाति लिखे बोर्ड व बैनर हटाने के आदेश पर कई नेताओं ने नाराजगी जताई। विधायक अतुल प्रधान ने भी गुर्जरों की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की थी। आसपा प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर जेल में बंद लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सलावा गांव जाकर पीडि़तों से भी बातचीत की। वहीं, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर भी जेल में युवकों से मिलने पहुंचे।शनिवार को सांसद चंदन चौहान ने कहा कि दादरी की पंचायत में मौजूद अराजक तत्वों ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ा। निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। शाम होते-होते जेल प्रशासन ने 11 युवकों को रिहा कर दिया। इस फैसले से गुर्जर समाज में राहत की भावना देखी गई, लेकिन मामले पर राजनीति अभी भी जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...