(मेरठ)मीरापुर में 36.7 प्रतिशत मतदान, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
मुजफ्फरनगर 20 नवंबर (आरएनएस )। मीरापुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पुलिस-प्रशासन ने विधानसभा को छह जोन और 33 सेक्टर में बांटा है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। तीन लाख 24 हजार 571 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 164 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। शहर की कूकड़ा मंडी से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां मंगलवार देर शाम अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ है। 11 बजे तक 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक बजे तक कुल मत 36.75 प्रतिशत मतदान हुआ है।ककरौली में पुलिस पर मारपीट का आरोप, हंगामाककरौली में ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यह कहा गया कि उनका वोट पहले ही डल चुका है। जब वह मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने वापस भेज दिया। इसके विरोध में ग्रामीण मुख्य मार्ग पर उतर आए और पुलिस का विरोध किया। ग्रामीणों ने रोड जाम का एलान भी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया।सपा ने कहा, किथौड़ा में रोके जा रहे मतदातासपा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि किथौड़ा में मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है। गांव के बूथ संख्या 266, 267 और 268 का हवाला दिया गया। उधर, मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक हरबंस सिंह और डीएम उमेश मिश्रा कंट्रोल रूम पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।मुझेड़ा सादात में भी हंगामे की सूचनामीरापुर के मुझेड़ा सादात में भी मतदाताओं ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें वोट नहीं डालने दे रही है। बूथ नंबर 234, 235, 236, 237, 238 पर हंगामे की सूचना है। वहीं सपा के बस्ते फेंकने और लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया गया है।सीकरी में मतदान से रोकने का आरोप, सुम्बुल राना ने चुनाव आयोग को लिखा पत्रसीकरी में मतदाता मतदान केंद्र के बाहर जमा हुए हैं, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा सीकरी पहुंची, उन्होंने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के साथ जा रहे हैं, वहीं खड़े रहकर वोट डलवाएंगे। सीकरी में मतदान प्रभावित होने की सूचना पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भी मौके पर पहुंचे और कहा कि मुस्लिम मतदाताओं को वोट करने से रोका जा रहा है। मतदान का हक सभी को है। अधिकारियों को अवगत कराया गया है।328 केंद्रों पर मतदानउपचुनाव के लिए शहर के कूकड़ा मंडी से मतदान कर्मचारी मीरापुर के 328 मतदेय स्थलों पर पहुंच गए। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस और अद्र्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि 164 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक व सकुशल कराने के लिए मेरठ, बिजनौर व हरिद्वार जनपद की सीमा को सील कर दिय गया है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन में पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों के अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी देकर मतदान निष्पक्ष कराने के साथ ही शरारती तत्वों से सख्ती से निबटने के आदेश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...