(मेरठ)मुंबई की मॉडल्स सर्विस में लगी थीं, एक लाख रुपये थी एंट्री फीस
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 22 अक्टूबर (आरएनएस )। थ्री स्टार होटल हारमनी इन में दिल्ली और मुंबई की मॉडल्स को ग्राहकों की टेबल पर सर्विस देने के लिए लगाया हुआ था। ये मॉडल्स आधे-अधूरे कपड़ों में फ्लोर पर डांस कर रही थीं। शहर के तकरीबन 50 रईसजादे इस कैसीनो में पहुंचे थे लेकिन पुलिस के छापे की भनक लगते ही 35 से ज्यादा लोग फरार हो गए। मेरठ में भाजपा नेता नवीन अरोड़ा का होटल हारमनी इन है। इसी आलीशान होटल में पहली मंजिल पर तकरीबन सौ टेबल लगाकर कैसीनो खेला जा रहा था। यहां खाने पीने से लेकर और कैसीनो से जुड़ा सभी इंतजाम किया गया था। एसएसपी के नेतृत्व में एसपी सिटी की टीम ने होटल में कैसीनो गेम की सूचना पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। शहर के कई नेता और व्यापारी भी यहां मौजूद थे।जांच पड़ताल में यह भी सामने आया कि दिल्ली और मुंबई से बुलाई गईं मॉडल्स को ग्राहकों की टेबल पर सेवा में लगाया गया था। जहां ये मॉडल्स अर्धनग्न होकर डांस कर रहीं थीं। पुलिस ने मौके से कई मॉडल्स को हिरासत में लिया है।एसएसपी ने बताया कि होटल में अवैध तरीके से कैसीनो चल रहा था। होटल मालिक नवीर अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। होटल मालिक से सीओ ने पूछताछ की। सीओ दौराला शुचिता सिंह भी मौके पर पहुंची। सीओ ने मालिक नवीन अरोड़ा से पूछताछ की। कैसीनो पार्टी में कहां-कहां से लोग शामिल हुए हैं। इन सब की जानकारी होटल मालिक से सीओ ने ली है।इन पर दर्ज हुआ मुकदमाएसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने होटल मालिक नवीन अरोड़ा, चिराग तनेजा, अमित चांदना, राजीव , कपड़ा व्यापारी मोहित पर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह है कैसीनोकैसीनो विशेष रूप से ऐसा कमरा या होटल आदि, जो जुआ खेलने के उपकरणों, जुआ खेलने की मेजों से सुसज्जित होता है। इसमें मनोरंजन और नृत्य भी होता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...