(मेरठ)मुख्य विकास अधिकारी ने की बेसिक शिक्षा के शिक्षक संकुल, एआरपी, डीसी के साथ बैठक

  • 26-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 26 सितंबर (आरएनएस )। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक संकुल, एआरपी ,डीसी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदया के द्वारा विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश/2047, स्वच्छता पखवाड़ा एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के विषय में शासन द्वारा प्रेषित गतिविधियों के आलोक में जनपद स्तर पर आयोजित कराए जाने वाले कार्यक्रमों के विषय में रूपरेखा जारी की।उक्त के अनुक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 26 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक सभी विद्यालयों में आयोजित करायी जाने वाली गतिविधियों का कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया के द्वारा जारी किया गया। प्रतिदिन करायी जाने वाली गतिविधियों के साथ-साथ स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संवाद एवं हाथ धुलाई गतिविधि प्रतिदिन आयोजित कराने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति के 25 दिवसीय कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा एवं आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से परि चर्चा की गई। विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश/2047 कार्यक्रम के विषय में बताते हुए पोर्टल पर सभी के द्वारा सुझाव भेजने हेतु प्रेरित किया गया तत्क्रम में प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम तीन बार अपने सुझाव पोर्टल पर भेज सकता है। विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम के अंतर्गत तीन श्रेणियों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें 9 से 12 आयु वर्ग के छात्र छात्राएं समूह एक के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं समूह दो के अंतर्गत स्नातक, परास्नातक वर्ग के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। तीसरे वर्ग में सामान्य श्रेणी के लिए विकल्प दिए गए हैं वह सभी के लिए स्वतंत्र है, उपरोक्त तीनों श्रेणियों के जनपद स्तरीय विजेताओं को 51,000, 21,000 और 11,000 की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगीं यदि किसी प्रतिभागी की रचना राज्य स्तर पर भी चयनित होती है तो उसके लिए भी पुरस्कार की व्यवस्था है।इस अवसर पर बीएसए आशा चौधरी, बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक संकुल, एआरपी, डीसी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment