(मेरठ)मुजफ्फरनगर में दो कैफे में मिले 50 छात्र-छात्राएं, आपत्तिजनक वस्तुएं, बीयर की बोतल और दो कमरे
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मुजफ्फरनगर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। शहर के महावीर चौक पर दो कैफे में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व सीओ सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस टीम को साथ लेकर छापेमारी की। वहां से कुछ आपत्तिजनक वस्तु व बीयर की खाली बोतलें बरामद की हैं। दोनों कैफे से 50 छात्र छात्राओं व संचालकों को पकड़कर थाने ले जाया गया।स्वरूप प्लाजा मार्केट में दो कैफे में गलत गतिविधि होने की सूचना पर दोपहर बाद छापा मारा गया था। टीम को मौके पर कैफे में छोटे छोटे केबिन बने मिले। केबिन से खाली बीयर की बोतल भी मिलीं। वहां छात्र छात्राएं बैठे हुए थे। जांच पड़ताल में कैफे में दो कमरे भी मिले। वहां से आपत्तिजनक वस्तु मिलना बताया जा रहा है।सीओ सिटी ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी। इनमें काफी छात्र-छात्राएं नाबालिग हैं। पुलिस का कहना है कि थाने में इनके परिजनों को बुलाकर चेतावनी देते हुए उनकी सुपुर्दगी में दे दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...