(मेरठ)मेरठ में नर्स पर तेजाब से हमला, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

  • 24-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 24 सितंबर (आरएनएस )। थाना लोहियानगर क्षेत्र में निजी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स पर एक युवक ने तेजाब फेंक दिया। जिससे नर्स गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी हालत देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को तलाश रही है।लोहियानगर में रात ये घटना सामने आई। गढ़ रोड स्थित अस्पताल में कार्यरत नर्स रुखसाना अपने घर से अस्पताल ड्यूटी के लिए जाने को निकली थी। घटना लोहियानगर कॉलोनी के आई ब्लॉक में हुई। नर्स पैदल टेंपो स्टैंड की ओर जा रही थीं। पहले से घात लगाए युवक ने बोतल से तेजाब फेंका और मौके से भाग निकला। इस हमले में नर्स का हाथ और शरीर बुरी तरह से झुलस गया।नर्स की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़ पड़े। तेजाब से झुलसी नर्स को शास्त्रीनगर एल ब्लॉक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर देर रात उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment