(मेरठ)मेरठ में भगत लाइन के पास दशहरा मेले के लिए भूमि पूजन सम्पन्न
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 24 सितंबर (आरएनएस )। मवाना रोड भगत लाइन के पास मैदान में दशहरा मेले के लिए भूमि पूजन किया गया। पंडित राजू शर्मा में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई। यजमान विनोद सोनकर, यशपाल सिंह, नंदकिशोर, रंजन शर्मा, मनीष गुप्ता, रीना शर्मा रहे। पंडित राजू शर्मा ने अभिनय करने वाले भगवान के स्वरूपों को कलावा बांध कर तिलक किया और सदस्यों द्वारा सामूहिक आरती करी गई।कमेटी अध्यक्ष के द्वारा अतिथियों के गले में भगवान श्री रामचंद्र का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष विनोद सोनकर के मुताबिक यहां लगने वाले दशहरा मेले में 20 गांव के लोग सहित सहित गंगानगर, डिफेंस कॉलोनी, रक्षापुरम, मीनाक्षीपुरम, नगला बट्टू, साकेत, पांडव नगर, जेल चुंगी, अब्दुल्लापुर आदि स्थानों से लोग मेला देखने के लिए आते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...