(मेरठ)मेरठ में लाखों का माल फरीदाबाद की टीम ने पकड़ा

  • 30-Oct-23 12:00 AM

मेरठ 30 अक्टूबर (आरएनएस )। सिविल लाइंस थाने के सूरजकुंड नाइके और एडिडास के नकली जूते, लोवर और मौजे बरामद किए गए। फरीदाबाद की टीम ने पुलिस के साथ छापा मारकर बड़ी संख्या में सामान बरामद किया है। उसके बाद भी दुकानदार से सेटिंग कर पुलिस ने थाने से ही छोड़ दिया है। हालांकि उसकी दुकान से बरामद माल को जब्त कर कापीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।नकली माल बेचने की मिली थी सूचनाफरीदाबाद की टीम को पता चला कि मेरठ के सूरजकुंड पर श्रीराम गुप्ता बड़ी संख्या में नाइके और एडिडास ब्रांड का नकली माल बेच रहा था। तभी टीम के सदस्य सचिन शर्मा, नितिन शर्मा, अभिषेक शर्मा और तनवीर पंवार ने पड़ताल की। दुकान के अंदर बड़ी संख्या में नाइके और एडिडास का माल पड़ा हुआ था।तभी सचिन शर्मा ने एसएसपी से संपर्क किया। उनके आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस के साथ मिलकर सूरजकुंड स्थित श्रीराम गुप्ता पुत्र बीएस गुप्ता निवासी आर्य नगर की दुकान पर छापा मारा। दुकान के अंदर से एडिडास के तीन सौ लोवर, 124 जूते और 576 मौजे बरामद हुए। इसी तरह से नाइके के 400 जूते, 700 लोवर और 750 मौजे बरामद किए गए। पुलिस ने उक्त सभी सामान को कब्जे में लेकर आरोपित को थाने लेकर आ गए।कापी राइट का केस कराया दर्जसचिन शर्मा की तरफ से आरोपित श्रीराम के खिलाफ कापीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही 12 लाख कीमत का माल भी जब्त कर लिया गया। आरोप है कि पुलिस ने सेटिंग करने के बाद श्रीराम गुप्ता को थाने से ही जमानत दे दी।थाना प्रभारी समर बहादुर का कहना है कि जमानती अपराध होने की वजह से थाने से जमानत दी गई है, जबकि कंपनी कर्मचारियों का कहना है कि आरोपितों पर कापीराइट एक्ट के अलावा अन्य धाराएं भी बन रही थी। उसकी दुकान से कुछ स्टीकर भी मिले थे। संभवत कुछ माल नकली दुकान के अंदर भी तैयार कर रहा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment