(मेरठ)युवक को गोली मारने के मामले में चार हिरासत में
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। पैठ में कपड़ा बेचने वाले एक युवक का शव ट्यूबवेल पर मिला। उसके सिर में गोली मारी गई थी। ट्यूबवेल मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया। मौके से पुलिस को तीन खोखे मिले हैं। युवक के शव के पास पिस्टल ताने खड़े एक युवक का फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है।ग्राम नरहेडा में ट्यूबवैल पर आदिल की हत्या मुखबिरी की वजह से हुई या अवैध संबंध के चलते उसका कत्ल किया गया। अब तक की जांच में पता चला है, आदिल की जिसने हत्या की वह उसके साथ ही पूरे दिन रहे। बड़े ही तरीके से उसे फंसाकर नरहेडा तक ले जाया गया। उसे बेहोश किया गया, फिर गोली मारी गई।पुलिस की अब तक जांच में पता चला है, हत्यारे आदिल से बेहद खफा थे। लोगों से बातचीत व चर्चा के बाद हत्या की अवैध संबंध सामने आ रहे हैं। आदिल के भाई ने हालांकि दर्ज कराई रिपोर्ट में सात लोगों को नामजद किया है। यह सभी आरोपित अबरार परिवार से जुड़े है। अबरार की एक माह पहले हत्या कर दी गई थी। आदिल का घर अबरार के घर के सामने ही है।लोहियानगर, लिसाडी गेट थाने से एसएसपी खफा, दिया अल्टीमेटमलोहियानगर व लिसाडी गेट थाना क्षेत्र में लगातार हत्या, फायरिंग व संगीन घटनाओं पर एसएसपी डा. विपिन ताडा नाराज हैं। आदिल हत्याकांड में जिस तरह हत्या की लाइव वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुई, उसे एसएसपी ने बेहद गंभीरता से लिया है। बुधवार देर रात तक इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित फोटो को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एएसपी अंतरिक्ष जैन व इंस्पेक्टर व योगेश चंद्र एआइ से बना बताते रहे। गुरुवार को आदिल की हत्या की लाइव वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होते ही सभी बैकफुट पर आ गए। इस मामले में दी गई जानकारी व फीड बैक पर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है, एसएसपी ने लोहियानगर व लिसाडी गेट इंस्पेक्टर, पिलोखडी व फफूंडा चौकी इंचार्ज को चेतावनी दी है कि 24 घंटे में हत्यारोपित नहीं पकड़े गए तो कार्रवाई को तैयार रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...