(मेरठ)युवक को मोबाइल चोरी के झूठे मामले में फंसाने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 24 अक्टूबर (आरएनएस)बुधवार को सदर थाना क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल लूटते रंगे हाथ दबोचे गए आरोपी के परिजनों ने इस पूरे प्रकरण को फर्जी बताते हुए अपने बेटे को झूठे मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया है। ब्रहस्पतिवार को कप्तान ऑफिस पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिस पर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।लालकुर्ती के घोसी मोहल्ले का रहने वाला परिवार ब्रहस्पतिवार को कप्तान ऑफिस पहुंचा। आयशा नाम की महिला ने बताया कि बुधवार को उसका भाई अब्दुल कॉलेज से घर वापस लौट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले कुछ दबंगों ने अब्दुल को रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे उठाकर अपने साथ सोतीगंज दे गए।जहां अब्दुल की एक महिला से पिटाई कराते हुए उस पर महिला का मोबाइल लूटने का आरोप लगाकर अब्दुल को पुलिस के हवाले कर दिया। आयशा ने आरोप लगाया कि उनका क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। तीन महीने पहले इन दबंगों ने उनके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी।इन्हीं दबंगों ने बुधवार को अब्दुल के साथ मारपीट की और उसे उठाकर ले गए। इन्हीं में से एक युवक की गर्लफ्रेंड ने अब्दुल पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले में सदर पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस ने अब्दुल के परिवार को डपट कर भगा दिया। आरोपी के परिजनों ने पूरे मामले में जांच कराए जाने और अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए उसे थाने से छोड़े जाने की मांग की।
Related Articles
Comments
- No Comments...