(मेरठ)युवक पर जानलेवा हमला, एफआईआर, गिरफ्तारी नहीं

  • 08-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस ) लोहिया नगर थाना क्षेत्र के शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। पीडि़त परिवार ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है। परिजनों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी की गुहार लगायी। हुमायूंनगर निवासी शहाबुद्दीन पुत्र बिंदू ने बताया मेडिकल से दुकान बंद कर शुक्रवार को हापुड़ जा रहा था। लोहिया नगर सब्जी मंडी के पास बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर अपहरण कर काजीपुर के कमरे में बदक बनाकर जमकर मारपीट की है। मारपीट में शहाबुद्दीन के पैर की हड्डी तोड़ दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। पीडि़त ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने फारुख पुत्र फकीरा, सलमान व फिरोज पुत्रगण फारुख सहित सलमान तथा आबिद हसन सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी तीन दिन बीतने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीडि़त परिवार सोमवार को एसएसपी मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर गुहार लगाई है। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment