(मेरठ)यौन शोषण पीडि़ता 12 साल की बच्ची ने दिया बेटी को जन्म
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-पुलिस ने कराया नवजात व आरोपी का ष्ठहृ्र टेस्टमेरठ,27 सितंबर (आरएनएस)। मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। 12 वर्षीय मासूम, जो यौन शोषण की शिकार हुई थी, उसने 23 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची और उसकी नवजात दोनों चिकित्सकों की निगरानी में हैं हालांकि मा व बच्ची स्वस्थ बताई जा रही हैं।जन्म के बाद पुलिस और बाल कल्याण समिति ने नवजात को अनाथ आश्रम में रखा है। ताकि उसकी देखरेख और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फिलहाल नवजात वहीं रह रही है। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पीडि़ता ने बयान में गांव के ही इंजमाम नामक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। आरोप है कि यह घटना करीब नौ माह पहले की है, लेकिन बच्ची डर के कारण परिजनों को कुछ नहीं बता पाई।करीब सात माह बाद बच्ची के पेट का आकार बढऩे लगा तो परिजनों को शक हुआ। शुरुआत में इसे नजरअंदाज किया गया, लेकिन जब पीडि़ता को पेट दर्द हुआ तो महिला चिकित्सक से जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि बच्ची गर्भवती है। पूछे जाने पर बच्ची ने आरोपी इंजमाम द्वारा यौन शोषण करने की जानकारी दी।मुकदमा दर्ज और डीएनए टेस्टपीडि़ता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। अब साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने आरोपी, पीडि़ता और नवजात का डीएनए टेस्ट कराया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...