(मेरठ)रक्षिता ने जीता अंतरराष्ट्रीय प्रथम रैंक, मैथ ओलंपियाड में चमकी विद्या ग्लोबल स्कूल की छात्रा
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 13 अक्टूबर (आरएनएस )। विद्या ग्लोबल स्कूल के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि कक्षा 1 की छात्रा रक्षिता कृष्णेत्रा ने प्रतिष्ठित एसओएफ इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (2025-26) में अंतरराष्ट्रीय रैंक 1 और जोनल रैंक 1 (उत्तर प्रदेश जोन) प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उसके इस उपलब्धि पर प्राचार्य सहित विद्यालय प्रबंधकों ने बधाई दी।गौरतलब है कि पूरी दुनिया में मेधावियों की खोज के लिए एसओएफ इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड का आयोजन करता है। इस वर्ष 2025-26 में आयोजित मैथमेटिक्स ओलंपियाड में बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल की कक्षा 1 की छात्रा रक्षिता कृष्णेत्रा ने न केवल इसमें हिस्सा लिया बल्कि प्रथम रैंक प्राप्त करने में सफलता भी प्राप्त की।रक्षिता ने अंतरराष्ट्रीय रैंक 1 और जोनल (उत्तर प्रदेश जोन) रैंक 1 प्राप्त किया। इतनी कम उम्र में रैंक 1 हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है। स्कूल के प्रिंसिपल विनीत सूद ने रक्षिता को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के लिए यह गौरवशाली क्षण है। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करना उनकी लगन, मेहनत और असाधारण प्रतिभा का परिचायक है। इसमें शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि रक्षिता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा हैं और स्कूल को उनपर गर्व है। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Related Articles
Comments
- No Comments...