(मेरठ)रविवार को भी जारी रहा मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान

  • 28-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 28 सितंबर (आरएनएस )। मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए इन दिनों विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। रविवार को अवकाश के दिनों में भी मिशन शक्ति अभियान जारी रहा।मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति जनपद मेरठ अवनीश कुमार व एंटी रोमियो प्रभारी के निर्देशन में समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम, शक्ति दीदी एवं महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बाजारों एवं अस्पतालों में चौपाल लगाई गई तथा बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 1090, 112, 1098, 181, 1076, 1930, 102, 108Ó के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग करस्पॉन्डेंट सखी जैसी विभिन्न महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।इस दौरान जिले के विभिन्न थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।थाना मुण्डाली: मिशन शक्ति टीम द्वारा उत्कृष्ट महिलाओं और बच्चियों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गई।थाना दौराला: स्कूल के बच्चों को बुलाकर मिशन शक्ति केन्द्र और महिला समर्पित योजनाओं की जानकारी दी गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment