(मेरठ)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त रह गई सीटो पर इच्छुक अभ्यर्थी 17 अक्टूबर तक करें पंजीकरण

  • 10-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बच्चा पार्क, मेरठ ने समस्त क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुये बताया कि प्रवेश सत्र 2025-26 एवं 2025-27 के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बच्चा पार्क, मेरठ में चतुर्थ चरण के बाद रिक्त रह गयी सीटो पर वॉकइन सिद्धान्त के अनुसार संस्थान में प्रवेश दिनांक 17 अक्टूबर 2025 की सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा।संस्थान में रिक्त रह गयी सीटों का विवरण निम्नलिखित है- टर्नर-2 सीट रिक्त, वायरमैन-3 सीट रिक्त, मैकेनिक (मोटर व्हीकल)-6 सीट रिक्त, ड्राफ्टसमैन(सिविल)-1 सीट रिक्त, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एण्ड ऑटोमेशन-23 सीट रिक्त, इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नीश्यियन-10 सीट रिक्त।इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु पंजीकरण की कार्यवाही वेबसाईट द्धह्लह्लश्चह्य://ह्यष्1ह्लह्वश्च.द्बठ्ठ पर पूर्ण कर संस्थान मे रिक्त सीटो के सापेक्ष अभिलेख जैसे-पंजीकरण फॉर्म, हाईस्कूल मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति/निवास प्रमाण पत्र मूल व छायाप्रति लेकर संस्थान में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर प्रवेश ले सकता है तथा अधिक जानकारी के लिए ई-मेल द्दद्बह्लद्ब012ञ्च1श्चश्चह्वश्च.द्बठ्ठ व मो0नं0-9536926928 पर कॉल की जा सकती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment