(मेरठ)रावण दहन होते ही जली लकड़ी उठाने वालों में लगी होड़, पुलिस को देना पड़ा दखल

  • 03-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। कुछ लोग रावण दहन के बाद उसकी जली लकड़ी को घर लेकर जाना शुभ मानते हैं। इसी के चलते शास्त्री नगर के ब्लाक में रावण दहन के बाद पुतले की जली हुई लकड़ी व राख को उठाकर ले जाने में होड़ लग गई। भीड़ बढऩे पर मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। ऐसे में पुलिस ने लोगों को लकड़ी व राख को उठाकर ले जाने से रोक दिया।शास्त्री नगर के ब्लाक के पार्क में रावण के पुतले का दहन होते ही कई लोग पुतले की ओर दौड़ पड़े। किसी ने रावण के पुतले की जली हुई लकड़ी उठाई तो किसी ने राख। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया पर जब वह नहीं माने तो तीन लोगों से लकड़ी वही रखवा ली। पुतले के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment