(मेरठ)रिश्ता करने आए लोगों की पड़ोसियों ने जमकर कर दी पिटाई

  • 03-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 3 अक्टूबर (आरएनएस ) मेडिकल थाने के जागृति विहार रिश्ता करने आए लोगों की कार पड़ोसी के मकान के सामने खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि परिवार और रिश्तेदारों ने मिलकर पड़ोसी के परिवार की जमकर पिटाई की है। पीडि़त की तरफ से मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।जागृति विहार निवासी कमल किशोर के बेटे को देखने के लिए लड़की पक्ष के लोग आए हुए थे। गुरुवार को सभी लोग कार में सवार होकर आए थे। बताया जाता है कि कार पड़ोसी कमलेश के मकान के सामने खड़ी कर दी गई। कमलेश पक्ष ने कार को हटाने की मांग की। कार नहीं हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। उसके बाद कमल किशोर पक्ष ने कमलेश पक्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उसके बाद कमलेश के घर के सामने से वाहनों को हटवाया गया।पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। कमलेश की पत्नी सविता की तरफ से मामले की रिपोर्ट मांगी की जा रही है। इंस्पेक्टर शीलेश यादव ने बताया कि एक पक्ष के साथ मारपीट की गई। इसलिए एक पक्ष की तरफ से ही मुकदमा दर्ज किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment