(मेरठ)रूट डायवर्जन ने ली बाइक सवार की जान, कार की टक्कर से दर्दनाक मौत

  • 28-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 28 अक्टूबर (आरएनएस )। मंगलवार की सुबह रूट डायवर्जन ने बाइक सवार युवक की जान ले ली। सरुरपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके चलते युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।जानकारी के मुताबिक सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर इन दिनों सड़क पर पीली पट्टी के पेंट का काम चल रहा है। जिसके चलते दोनों तरफ का ट्रैफिक सड़क की एक ओर से ही निकाला जा रहा है।बताया जाता है मंगलवार की सुबह टीवीएस स्पोट्र्स बाइक पर सवार एक युवक मेरठ से शामली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर धनवाली जंगल के पास सामने से आ रही नई हुंडई औरा कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर दूर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट लगी।उधर, हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस द्वारा घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से बरामद हुए कागजात आदि के आधार पर मृतक की पहचान 1554/4 सी वॉटर टैंक शताब्दी नगर निवासी चंद्रशेखर प्रताप पुत्र सोम प्रताप गहलौत के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।थाना प्रभारी सरुरपुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। दुर्घटना का कारण बनी कार पर मुजफ्फरनगर का टेंपरेरी नंबर है। जिसके आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment