(मेरठ)रेलवे ट्रैक के पास मिली चार दिन से लापता युवक की लाश, दोस्तों पर हत्या का आरोप
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। लोहिया नगर थाना क्षेत्र से चार दिन पहले लापता हुए युवक की लाश मंगलवार को रेलवे ट्रैक के पास बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक के दोस्तों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के मुताबिक शौकीन गार्डन निवासी 22 वर्षीय खालिद पुत्र इंसाद चार दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। इसके बाद से परिवार के लोग खालिद की तलाश में जुटे थे। मंगलवार की सुबह राहगीरों ने लिसाड़ी गांव में रेलवे ट्रैक के पास झाडिय़ों में एक युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी देखी।घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान खालिद के रूप में की। शव को देखते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। परिजनों ने खालिद के दो दोस्तों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।शव के पास ही मृतक की चप्पल भी बरामद हुई हैं। परिजनों ने बताया कि खालिद की शादी चार साल पहले मुस्कान के साथ हुई थी। वर्तमान समय में दंपति का तीन साल का बेटा है और मुस्कान चार महीने की गर्भवती भी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...