(मेरठ)रोडवेज बस स्टैंड के पास से ठेली हटवाने पर भड़के वेंडर, घेरा एसएसपी ऑफिस

  • 24-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 24 सितंबर (आरएनएस )। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर भैंसाली रोडवेज के पास ठेली लगाने वालों को उजाडऩे का आरोप लगाते हुए बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले वेंडरों ने कप्तान ऑफिस पर हंगामा किया। रेहड़ी ठेले वालों ने अतिक्रमण के लिए रोडवेज बस चालकों को जिम्मेदार ठहराते हुए खुद को न उजाड़े जाने की अपील की।रोडवेज बस स्टैंड के बाहर ठेली लगने वाले दर्जनों गरीब व्यापारी बुधवार कोभारतीय मजदूर संघ के महामंत्री के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। ठेली वालों ने बताया कि वह पिछले 35 वर्षों से रोडवेज बस स्टैंड के पास ठेली लगाकर अपने परिवार का गुजारा करते आए हैं।आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास आए दिन लगने वाले जाम के लिए ठेली वालों को को जिम्मेदार ठहराकर उनकी ठेलियां हटवा दी हैं। जबकि अतिक्रमण के असली जिम्मेदार ऐसे रोडवेज बस चालक हैं, जो सड़क पर बसें खड़ी करके सवारी भरते हैं। ठेली वालों ने बताया कि वह बस स्टैंड की दीवार से सटाकर अपने ठेले खड़े करते हैं। ऐसे में सड़क पर उनके द्वारा अतिक्रमण का सवाल ही नहीं उठता।भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री ने सवाल उठाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठेली वालों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 10 से 50 हजार तक का लोन उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं, योगी की पुलिस इन गरीब लोगों का रोजगार उजाड़ रही है। गरीब व्यापारियों ने कप्तान से मिलकर अपने ठेले ना उजाड़े जाने की अपील की। साथ ही आश्वासन दिया कि वह सड़क किनारे ही ठेले खड़े करेंगे। जिससे सड़क पर जाम ना लगे। एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से बात करके इस मुद्दे पर हल निकालने का आश्वासन दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment