(मेरठ)लूट के 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ में धरे गए तीन बदमाश, एक को लगी गोली
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार को टीपी नगर थाना क्षेत्र में युवक से तमंचे के बल पर हजारों की लूट करने वाले बदमाशों की 24 घंटे बाद ही देर रात परतापुर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। बदमाशों के कब्जे से लूट में गई नकदी और लूट में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद किए गए हैं।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को टीपी नगर थाना क्षेत्र में महरौली बाग के पास गाजियाबाद निवासी शहजाद पुत्र इश्तियाक से केटीएम बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 27 हजार कैश और ओप्पो मोबाइल लूट लिया था। इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।देर रात परतापुर पुलिस भूड़बराल रजवहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान केटीएम बाइक पर सवार तीन बदमाशों को रोका गया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में चौहानपुरी निवासी प्रिंस पुत्र भीम पैर में गोली लगने से घायल हुआ। जबकि विकास नगर निवासी उसके साथी विकास पुत्र तिलक चंद और शिवपुरम निवासी आशु पुत्र अशोक कुमार को भी पुलिस ने धर दबोचा। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, लूट में प्रयुक्त केटीएम बाइक और लूटी गई नकदी में से 20 हजार का कैश व ओप्पो मोबाइल बरामद हुआ।जांच के दौरान सामने आया है कि प्रिंस और आशु के खिलाफ लूट, डकैती और चोरी सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...