(मेरठ)वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी, पुलिस ने युवती के 20 हजार रुपये कराए रिफंड

  • 26-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 26 सितंबर (आरएनएस ) थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ऑनलाईन फ्रॉड से ट्रान्सफर कराये गए 20 हजार रिफण्ड कराये हैं। ऑनलाईन वेबसाईट पर वर्क फ्राम होम के नाम पर धोखाधडी करते हुए युवती साइमा शावेज पुत्री मोहम्मद शावेज नि0 125/63 बाजार पेड़ामल थाना कोतवाली मेरठ से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन फ्रॉड कर 20 हजार- रूपये ट्रान्सफर करा लिये गये ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर/अपराध के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर सदिंग्ध खाते में ट्रान्सफर की गयी राशि को फ्रीज कराया गया तथा आज फ्रॉड की गयी समस्त राशि 20 हजार रुपए को शत प्रतिशत रिफन्ड कराया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment