(मेरठ)विशाखा बनीं एक दिन की संयुक्त शिक्षा निदेशक और वंशिका गनी

  • 26-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 26 सितंबर (आरएनएस )। पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज मेरठ की मेधावी छात्रा विशाखा उपाध्याय को शुक्रवार को एक दिन के लिए मेरठ मंडल का संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाया गया। वहीं, खालसा कन्या इंटर कालेज थापरनगर मेरठ की मेधावी छात्रा वंशिका अग्रवाल को एक दिन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई।संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ कार्यालय में शुक्रवार की सुबह एक अलग ही नजारा था। पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज मेरठ में गणित विज्ञान विषय की छात्रा विशाखा उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज से ही संयुक्त शिक्षा निदेशक की कार में सवार होकर आफिस पहुंची। आफिस पहुंचने पर परिचारक ने बाकायदा गेट खोला और विशाखा के कदम संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय की ओर बढ़ गए।कार्यालय पहुंचने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल, डीएन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह, जीआइसी के प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह व उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी, चावली देवी की इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा. नीलम सिंह, जीआइसी की रसायन विज्ञान प्रवक्ता विद्योतमा मिश्रा व विशाखा की क्लास टीचर व राजकीय इंटर कालेज मेरठ की अंग्रेजी प्रवक्ता डा. पवित्रा देवी, उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव, मंडलीय सचिव नवनीत पाठक, मंडलीय आडिटर वरदान कौशिक व जनपदीय सचिव अरविंद शर्मा समेत अन्य ने बुके देकर विशाखा का स्वागत किया। कार्यालय में बैठकर छात्रा विशाखा ने आइजीआरएस की समीक्षा की त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।खालसा कन्या इंटर कालेज थापर नगर की छात्रा मेधावी छात्रा वंशिका अग्रवाल को एक दिन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंप गई। इंटरमीडिएट करने के बाद चिकित्सक बनने का सपना देखने वाली वंशिका अग्रवाल का कहना है कि वह चिकित्सक बनने के बाद गरीब और असहाय लोगों का इलाज मुफ्त करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचने पर कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक पारुल वर्मा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक कृष्ण कुमार, वित्त एवं लेखा अधिकारी विकास गौतम व जीआइसी के उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी ने वंशिका का बुके देकर स्वागत किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment