(मेरठ)वेंकटेश्वरा में नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

  • 07-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में मंगलवार को नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें नवीन सत्र में प्रवेशित छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर शुभम त्यागी (कवयित्री) वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह, शिक्षा निदेशक डॉ बी सी दुबे, डॉ नितिन राज वर्मा तथा डॉ राहुल शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में छात्राओं ने मुख्य अतिथि एवं परिसर निदेशक से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर शुभम त्यागी ने छात्र-छात्राओं को राजा रानी की बनावटी कहानी न सुनकर वीर सपूतों की कहानी सुनाने के लिए प्रेरित किया एवं मेरठ की 1857 की क्रांति का वर्णन कर ऐतिहासिक धारा को नमन किया। परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहां की छात्र छात्राएं अपने जीवन की नवीन शैक्षिक यात्रा में अपने संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास करे तथा कुशल सामाजिक प्राणी बनकर देश के विकास में योगदान प्रदान करे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र शुभम मलिक को विश्वविद्यालय स्तर पर बॉडी बिल्डिंग, छात्र राहुल कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर किक बॉक्सिंग एवं छात्र आशीष अहलावत को इंटर कॉलेज योगा कंपटीशन में पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वंश, मुस्कान, इलमा, अनुष्का, आकृति, हर्षित, खुशी इत्यादि छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन लवी एवं साक्षी मलिक ने किया। इस अवसर पर दीपक कुमार, बृजपाल सिंह,अंकित कौशल डॉ फरहीन जावेद, हिमांशु शर्मा,गरिमा शर्मा, डॉ पंकज कुमार,पूजा शर्मा, शर्मिला सोलंकी, प्रीति त्यागी, अरुण शर्मा, विदिशा चौधरी, रवि कुमार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment