(मेरठ)वेस्ट यूपी में मौसम सुहावना, मेरठ में हुई झमाझम बारिश

  • 26-Jul-24 12:00 AM

मेरठ 26 जुलाई (आरएनएस)। सावन के लगते ही वेस्ट में इंद्र देवता मेहरबान हो गए हैं लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते मौसम सुहावना बना हुआ है शुक्रवार की सुबह भी झमाझम बारिश शुरू हो गई आसमान पर कहे काले बादल थोड़ी देर में ही बारिश में बदल गए।बारिश और उमस का खेल लगातार जारी है पिछले चार-पांच दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक से आसमान पर काले बादल छाए और देखते ही देखते यह बादल बरसने लग गए। हाईवे पर निकलने वाले वाहन स्वामियों की गिरफ्तार धीमी हो गयी। बारिश का असर अभी आगे भी दो-तीन दिन तक दिखाई देगा। जुलाई माह में अभी तक बारिश 200 मिलीमीटर से ज्यादा हो गई है।बारिश दे रहा है प्रदूषण से राहतजुलाई माह में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर काफी सुधर गया है इस समय प्रदूषण का स्तर मेरठ में 50 से नीचे आ गया है जो अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया है सामान्य दिनों में 100 से 200 तक रहने वाला प्रदूषण का स्तर बारिश के चलते लगातार नीचे गिरता जा रहा है जिस कारण से शहर वासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।बरसते सावन के बीच गुजरते रहे शिव भक्तमोदीपुरम शुक्रवार की सुबह के समय उमस दिखाई दिन लेकिन देखते ही देखते मौसम एकदम से बदल गया हाईवे पर निकल रहे कॉमेडी बरसाते सावन के बीच आगे की ओर बढ़ते चले गए बारिश में कांवरिया की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment