(मेरठ)शराब के ठेके के सेल्समैन से लूट, गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया वारदात को अंजाम

  • 06-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 6 अक्टूबर (आरएनएस)। टीपीनगर थाना क्षेत्र के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स नई बस्ती में देशी शराब के सेल्समैन धर्म सिंह पर हमलाकर कार सवार बदमाशों ने नोटों से भरा बैग लूट लिया। बैग में करीब 22 हजार रुपये थे। सेल्समैन ने 200 मीटर तक पीछा भी किया, मगर बदमाश भाग गए। सेल्समैन की ओर से टीपीनगर थाने में तहरीर दी गई है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।जयपुर निवासी धर्म सिंह यहां नई बस्ती मेरठ-हापुड़ रेलवे लाइन के पास देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन हैं। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह बैग लेकर पैदल ही रिठानी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के पास पहुंचे तो तभी पीछे से आए एक बदमाश ने धर्म सिंह की गर्दन पर किसी वस्तु से वार किया। इससे पहले वह कुछ समझ पाता बदमाश उसका बैग छीनकर पैदल भाग गया। धर्म सिंह ने बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह पहले से आगे खड़ी कार में बैठकर अपने साथियों के साथ भाग गया।सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी। टीपीनगर थाना प्रभारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सेल्समैन में पुलिस को बताया कि बैग में 22 हजार रुपये थे। इन्हें जमा करने के लिए वह रिठानी ऑफिस जा रहे थे। बदमाशों की कार की नंबर प्लेट साफ नहीं थी। इसके चलते सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर स्पष्ट नहीं हो रहा है। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की दो टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment