(मेरठ)शहीद पुलिसकर्मियों को याद में मनाया गया स्मृति दिवस, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 21 अक्टूबर (आरएनएस )। 1959 में लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों की स्मृति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एडीजी सहित सुरक्षा बलों से जुड़े तमाम अधिकारियों ने एक साल में शहीद हुए 214 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।बताते चलें कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में 10 जवान शहीद हो गए। इन्हीं बलिदानियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पूरे भारत में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते एक वर्ष में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है।सोमवार को 21 अक्टूबर के मौके पर पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी विपिन ताडा, 44वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक, छठी वाहिनी आरएएफ के सेनानायक, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी एसटीएफ सहित सुरक्षा बलों से जुड़े जिले के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान जहां लद्दाख में शहीद हुए 10 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक की अवधि में संपूर्ण भारत में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 214 पुलिस कर्मियों को भी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...