(मेरठ)शोरूम मालिक के फ्लैट में लगी भीषण आग, लोगों ने जान पर खेल कर बचाई मां-बेटे की जान
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 21 अक्टूबर (आरएनएस )। देर रात ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रशीद नगर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। घटना के चलते आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के एक युवक ने अपनी जान पर खेल कर फ्लैट में फंसी महिला और उसके मासूम बेटे की जान बचाई। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों के नुकसान की बात सामने आई है।जानकारी के मुताबिक रशीद नगर में लिसाड़ी रोड पर तीन मंजिला फ्लैट बने हुए हैं। इन फ्लैट की तीसरी मंजिल पर वसीम का परिवार रहता है। वसीम का आबूलेन पर एटूजेड के नाम से कपड़ों का शोरूम है। बताया जाता है कि रविवार की देर रात वसीम घर पर नहीं था।इसी दौरान अचानक उसके फ्लैट में भीषण आग लग गई। फ्लैट से आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इसी बीच फ्लैट के भीतर से वसीम की पत्नी और मासूम बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों के होश उड़ गए। जावेद नाम के युवक ने किसी तरह हिम्मत करके फ्लैट में दाखिल होकर आग में फंसी वसीम की पत्नी और बेटे को बाहर निकाला। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने घंटों चली कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग में लाखों का फर्नीचर और कीमती सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...