(मेरठ)श्रमिक की पुत्रियों के सामूहिक विवाह मे लाभ की धनराशि बढ़ाकर 01 लाख की गई

  • 26-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 26 सितंबर (आरएनएस )। उप श्रमायुक्त उ0प्र0 मेरठ क्षेत्र मेरठ राजेश मिश्रा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री व माननीय श्रम मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश के निर्देशो के कम में सचिव, उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्र्तगत सामूहिक विवाह की स्थिति में हितलाभ शासन के पत्र द्वारा रूपये एक लाख कर दी गई है। वर्तमान में सामूहिक विवाह की दशा में 65 हजार रूपये की आर्थिक सहायता व 7000 हजार रूपये प्रति जोडे की दर से व 10000 हजार रूपये वर एवं वधू की पोशाक हेतु भुगतान किया जा रहा था।1.0 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व 7000 हजार रूपये प्रति जोडे की दर से व 10000 हजार रूपये वर एवं वधू की पोशाक हेतु, यह लाभ उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण पजीकृत एवं अद्यतन नवीनीकरण श्रमिको की विवाह योग्य पुत्रियों एवं पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों के विवाह संस्कार हेतु देय होगा। माह नवम्बर 2025 में जनपद मेरठ एंव बागपत के ब्लॉको/तहसील में एक स्थान पर अधिकतम 200 जोडों का विवाह एक साथ किया जाना है जिस हेतु तिथि पृथक से निर्धारित की जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment