(मेरठ)संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी मिली बीटेक की छात्रा, ऑनर किलिंग की चर्चा!
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 21 अक्टूबर (आरएनएस )। सोमवार की सुबह इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला शेखू गांव में बीटेक की छात्रा संदिग्ध हालात में अपने घर में फांसी पर लटकी मिली। परिजन गुपचुप तरीके से शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र में चर्चा है कि युवती की ऑनर किलिंग की गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।दरअसल, नंगला शेखू गांव के रहने वाली 18 वर्षीया युवती मवाना रोड स्थित एक प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट में बीटेक की छात्रा थी। बताया जाता है कि सोमवार को छात्रा का शव संदिग्ध हालात में अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। इसके बाद परिजन गुपचुप तरीके से शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।इसी बीच किसी अज्ञात शख्स ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने छात्रा द्वारा खुदकुशी किए जाने की बात कही है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर, क्षेत्र में चर्चा है कि रविवार को करवाचौथ के दिन परिवार के लोगों ने युवती को एक युवक के साथ बात करते देखा था। इसके बाद युवती के घर में झगड़ा भी हुआ था। क्षेत्र में युवती की ऑनर किलिंग किए जाने की चर्चा है। हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...