(मेरठ)सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिली डीडीए कर्मचारी की लाश, हत्या की आशंका
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 22 अक्टूबर (आरएनएस )। मंगलवार की सुबह जानी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक की लहूलुहान लाश मिलने के बाद हड़कंपत मच गया। किरठल निवासी परिजनों ने मृतक की शिनाख्त करते हुए बताया कि युवक डीडीए में कर्मचारी था। परिजन जहां युवक की हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले को दुर्घटना बता रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।जानकारी के मुताबिक किरठल गांव का रहने वाला नीरज उर्फ सनी डीडीए में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था। परिजनों के मुताबिक सनी रोज ड्यूटी समाप्त करने के बाद दिल्ली से रात को लगभग 10:00 बजे मेरठ वापस लौटता था। सोमवार की रात सनी के वापस न लौटने पर परिजनों ने समझा कि शायद देर होने के कारण वह दिल्ली में ही रुक गया है। उधर, मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे खेत में जा रहे ग्रामीणों ने गांव के बाहर शमशान के निकट सड़क किनारे युवक की बाइक पड़ी देखी। बाइक के पास ही सनी का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच-पड़ताल की। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। कपड़ों की तलाशी लेने पर सनी का मोबाइल और पर्स आदि बरामद हो गया। पुलिस का अनुमान है कि देर रात घर वापस लौटते समय सनी हादसे का शिकार हुआ है। वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। उधर, हादसे के बाद मृतक की पत्नी सहित 6 साल की बेटी और 5 साल के बेटे का रो-रो कर बुरा हाल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...