(मेरठ)सत्यम की बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने मवाना थाने के बाहर लगाया जाम, जमकर हंगामा

  • 08-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। चार दिन पहले मवाना थाना क्षेत्र से लापता हुए सत्यम की बरामदगी के लिए मंगलवार को परिजनों और ग्रामीणों ने थाने के बाहर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे सीओ ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, मगर वह कप्तान और मंत्री दिनेश खटीक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।बताते चलें कि मवाना कस्बे के मौहल्ला तिहाई का रहने वाला बेकरी कारीगर 22 वर्षीय सत्यम गुरुवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सत्यम अपने दोस्त निशांत के साथ जाता दिखाई दे रहा था। निशांत को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने साथी जय के साथ मिलकर शराब पार्टी के बाद सत्यम की गलत दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कूड़ी की झाल में फेंक दिया। पिछले तीन दिन से पीएसी के गोताखोर नहर में सत्यम की लाश तलाश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस आरोपी निशांत को सत्यम के अपहरण के मामले में जेल भेज चुकी है। मंगलवार को सत्यम के परिजन और दर्जनों ग्रामीण मवाना कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कोतवाली के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। मगर वह सत्यम के शव की बरामदगी और फरार चल रहे जय की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों ने एसएसपी और जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक को भी मौके पर बुलाने की मांग की। ग्रामीणों के हंगामे के चलते मवाना हाईवे पर जाम के हालात बन गए। दोपहर तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment