(मेरठ)ससुर ने बहू पर फरसे से किया हमला, खुद ही पहुंच गया थाने, महिला घायल

  • 07-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके में सोमवार देर रात एक परिवार में कहासुनी के बाद खौफनाक वारदात हो गई। ससुर ने गुस्से में आकर अपनी बहू पर फरसे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।हमले के बाद आरोपी ससुर खुद थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है।पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर फरसा बरामद कर लिया है। पीडि़त महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment