(मेरठ)सुभारती विश्वविद्यालय में नवाचार और तकनीकी शिक्षा को मिला बढ़ावा
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 28 सितंबर (आरएनएस ) स्थित स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में हाल ही में छात्रों के ज्ञान और कौशल विकास हेतु कई शैक्षणिक और नवाचार केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के अंतर्गत इंजीनियरिंग के छात्रों ने एक प्रमुख मेकाट्रॉनिक्स कंपनी का औद्योगिक भ्रमण किया, विश्वविद्यालय स्तर पर एक आइडिया हैकाथॉन का आयोजन किया गया, तथा विधि के छात्रों को डिजी शक्ति अभियान के तहत स्मार्टफोन वितरित किए गए।स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के यांत्रिक, विद्युत, एयरोस्पेस और इलेक्ट्रॉनिक्स शाखाओं के विद्यार्थियों ने गुरुग्राम स्थित पदमिनी वीएनए मेकाट्रॉनिक्स लिमिटेड संयंत्र का औद्योगिक भ्रमण किया। डिजी शक्ति अभियान के तहत स्मार्टफोन वितरणसरदार पटेल सुभारती इन्स्टीट्यूट ऑफ लॉ में बी.ए.एलएल.बी. पंचम वर्ष के विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति अभियानÓ के तहत स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, मेरठ के प्रतिनिधि, विधि संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वैभव गोयल भारतीय, तथा विधि कॉलेज के निदेशक श्री राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय) उपस्थित रहे।प्रो. वैभव गोयल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सुविधा से वे नवीनतम न्यायिक निर्णयों से अवगत रहकर अपने ज्ञान को अद्यतन कर सकेंगे। निदेशक श्री राजेश चन्द्रा ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को अध्ययन और शोध कार्यों में सहायता मिलेगी।इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) रीना बिश्नाई, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. प्रेम चन्द्र, आफरीन अलमास, सोनल जैन, अरशद आलम सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...