(मेरठ)सोशल मीडिया कैंपेन, योजनाओ की प्रदान की गई जानकारी

  • 25-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 25 सितंबर (आरएनएस )। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा-2025, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार व मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्तस्ड्ड4हृशञ्जशङ्कद्बशद्यद्गठ्ठष्द्ग, प्तस्ड्ड4ङ्घद्गह्यञ्जशश्वस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ, प्तस्ड्ड4ङ्घद्गह्यञ्जशश्वद्वश्चश2द्गह्म्द्वद्गठ्ठह्ल टैग के साथ वन स्टॉप सेंटर मेडिकल कॉलेज मेरठ में सोशल मीडिया कैंपेन चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक अग्रवाल और पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर सारिका त्यागी ने प्रदेश के सभी थानों में बनाए गए महिला शक्ति केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी।महिला कल्याण विभाग से हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन व वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों व कार्मिकों के द्वारा स्वच्छता अभियान "एक दिन एक घंटा एक साथ कार्यक्रम भी किया गया। खुशबु शर्मा जिला मिशन समन्वयक ने महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और हेल्पलाइन नं0 181, 1090, 112, 1930, 1076, 108 आदि की जानकारी प्रदान की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment