(मेरठ)स्पोट्र्स प्रतियोगिता में विद्या यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लहराया जीत का परचम

  • 06-Oct-25 12:00 AM

उद्घोष-2025Ó में अमन पंवार ने जीता स्वर्ण पदकप्रतिभा और संकल्प से लिखी जीत की नई परिभाषामेरठ 6 अक्टूबर (आरएनएस)। विद्या यूनिवर्सिटी के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि एशिया के सबसे बड़े कॉलेज स्पोट्र्स प्रतियोगिता उद्घोष-2025Ó में विद्या के विद्यार्थियों ने सफलता के परचम लहराए। सभी खेलों में न केवल शानदार प्रदर्शन किया बल्कि एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र अमन पंवार ने एक्वेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर विद्या यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रदीप कुमार जैन, प्रो चांसलर विशाल जैन, कुलपति प्रोफेसर डॉ.हिरेन दोशी एवं सभी डीन-डायरेक्टर ने विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।गौरतलब है कि एशिया के सबसे बड़े कॉलेज स्पोट्र्स प्रतियोगिता उद्घोष-2025Ó का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर को कानपुर में हुआ। इसका आयोजन आईआईटी कानपुर ने किया जिसमें विद्या यूनिवर्सिटी सहित 50 से अधिक कॉलेज के 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रविवार का दिन विद्या यूनिवर्सिटी के लिए गौरव का दिन रहा जिसमें देश के नामचीन कॉलेज को पीछे छोड़ते हुए एक्वेटिक्स प्रतिस्पर्धा में एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र अमन पंवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उसके इस उपलब्धि पर विद्या यूनिवर्सिटी में हर्ष का माहौल है। इसके अलावा कब्बडी, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिकेट आदि खेल प्रतिस्पर्धाओं में न केवल हिस्सा लिया, बल्कि शानदार प्रदर्शन भी किया। विद्या की टीम कब्बडी और बास्केट बॉल प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल तक पहुंची। इस उपलब्धि पर विद्या यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर विशाल जैन ने अमन पंवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्या यूनिवर्सिटी के लिए यह गर्व और हर्ष का क्षण है कि हमारे विद्यार्थियों ने एशिया की सबसे बड़ी कॉलेज स्पोट्र्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया। यह उपलब्धि केवल खेलों की जीत नहीं, बल्कि अनुशासन, परिश्रम और जुनून का परिणाम है। अमन पंवार की जीत न केवल उनकी मेहनत की पहचान है, बल्कि यह विद्या यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का प्रतीक भी है। विद्या के छात्र केवल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेते, वे हर मंच पर अपनी प्रतिभा और संकल्प से जीत की नई परिभाषा लिखते हैं।विद्या यूनिवर्सिटी टीम का नेतृत्व सहायक प्रवक्ता प्रीति सिंह एवं सहायक प्रवक्ता एवं स्पोट्र्स ऑफिसर गंधर्व रस्तोगी ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment