(मेरठ)हाइडिल कैशियर का रिश्तेदार निकला लूट का मास्टरमाइंड, कर्ज चुकाने को की थी प्लानिंग

  • 08-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। बीती 27 सितंबर को टीपी नगर थाना क्षेत्र में हाइडिल के कैशियर से हुई लूट में फरार चल रहे मास्टरमाइंड सहित लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 1.38 लाख की रकम भी बरामद की गई है।सोमवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस ने इस घटना में शामिल रहे मुजफ्फरनगर के सैनी गांव निवासी सत्येंद्र और गौरव पुत्र ब्रह्मपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम में से 1.38 लाख रुपए, तमंचा-कारतूस, दो मोबाइल और लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी सत्येंद्र इस घटना का मास्टरमाइंड और कैशियर विनेश का रिश्तेदार है। सत्येंद्र और गौरव पर मोटा कर्ज था। जिसे उतारने के लिए सत्येंद्र ने विनेश के साथ लूट की प्लानिंग की। घटना वाले दिन बिजली घर के संविदाकर्मी पंकज ने विनेश की मुखबिरी की थी और कार्तिक लगातार उसकी रेकी कर रहा था। इसके बाद गौरव पुत्र डालचंद, गौरव पुत्र ब्रह्मपाल और सत्येंद्र ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि तीन आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अन्य दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment