(मेरठ)होटल हारमनी इन में छापा, 1.5 करोड़ के कैसीनो कॉइन बरामद

  • 22-Oct-24 12:00 AM

-सभी युवा रईसजादे, मालिक सहित छह पर रिपोर्ट, ऑनलाइन बुक हुई थी पार्टीमेरठ 22 अक्टूबर (आरएनएस )। मेरठ के गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में सोमवार आधी रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कैसीनो चलता पकड़ा। यहां दिल्ली और मुंबई की लड़कियां सौ टेबल लगाकर कैसीनो चला रही थीं। पुलिस को छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ काइन बरामद हुए हैं। छह युवतियों और 15 रईसजादों से पूछताछ जारी है। मामले में मालिक सहित छह पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।एसएसपी डा. विपिन ताड़ा को सूचना मिली कि होटल हारमनी इन में कैसीनो चलाया जा रहा है, जिसमें दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों के लोग शामिल हैं। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के साथ इन सर्किल के थानेदार भी शामिल रहे। जैसे ही टीम हारमनी इन होटल के प्रथम तल पर पहुंची तो वहां दिल्ली और मुंबई की युवतियां कैसीनो चला रही थीं। ऑनलाइन पार्टी बुक की गई थी। यहां पर अद्र्धनग्न अवस्था में युवतियां डांस करती देखी गईं। पुलिस ने मौके से छह युवतियों और 15 रईसजादों को हिरासत में लिया है। बाकी 35 से ज्यादा लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि होटल में अवैध तरीके से कैसीनो चल रहा था। होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।होटल मालिक से सीओ ने की पूछताछसीओ दौराला शुचिता सिंह भी पहुंची। सीओ ने मालिक नवीन अरोड़ा से पूछताछ की। पार्टी में कहां-कहां से लोग शामिल हुए है। इन सब की जानकारी होटल मालिक से रात को सीओ ने ली है।सूचना हो गई लीक, अंधेरा करके भागे लोगपुलिस के पहुंचने से पहले सूचना लीक हो गई थी, जिससे पहले होटल में अंधेरा कर दिया गया था। जब वहां टीम पहुंची तो वहां लोग भाग गए। कुछ लोग टेबल के नीचे छिप गए। सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है।नौचंदी पुलिस को छापे से रखा दूरनौचंदी पुलिस को इस पूरी कार्रवाई से दूर रखा गया। नौचंदी पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो सकती है। इसको देखते हुए एसएसपी ने दूसरे थानों की फोर्स के साथ छापा लगवाया है। छापा मारने के बाद नौचंदी थाना पुलिस को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि होटल नौचंदी थाना क्षेत्र में है, जिसमें थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो सकती है, जिससे छापे से दूर रखा गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment