(मेरठ) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की हुई बैठक
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक का संचालन दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।मैसर्स कृष्णा कैप बाक्स प्रा0लि0 जो दिल्ली रोड़ से शताब्दी नगर को जोडऩे वाली डिवाइडर रोड़ के निकट स्थित है, की सड़क के संबंध में एमडीए के उपस्थित अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि कार्य प्रगति पर जिसे शीघ्र कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।लोहिया नगर में कैंची कलस्टर में पुलिस चौकी की स्थापना के संबंध में अध्यक्ष द्वारा पुलिस विभाग को शीघ्र पुलिस चौकी निर्माण कराने के निर्देश दिये गये। शताब्दी नगर मुख्य मार्ग की सड़क मरम्मत के लिए बैठक में उपस्थित एमडीए अधिकारी को मुख्य मार्ग के गहरे गढ्ढों को पहले रिपेयर करने के निर्देश दिये गये। मेवला फ्लाईओवर की सड़क निर्माण के लिए उपस्थित नगर निगम / एनसीआरटी ने अवगत कराया कि सड़क का ऐस्टीमेट तैयार हो गया है एक सप्ताह में कार्य शुरू हो जायेगा जिसपर अध्यक्ष ने माह अक्टूबर के अंत तक कार्य पूर्ण कराकर समिति को अवगत कराने के निर्देश दिये।स्पोट्र्स काम्पलैक्स के मुख्य नाले के संबंध में अवगत कराया गया कि एमडीए द्वारा नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा है जिस पर अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी की ओर से कार्य सम्पादन हेतु एक पत्र उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। मै0 बिरला एयरकॉन के बिल्डिंग खिसकने संबंधी प्रकरण में जिलाधिकारी की ओर से एक पत्र एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। गगोल रोड पर सोफिया स्कूल वाली सड़क निर्माण हेतु नगर निगम द्वारा अवगत कराया कि कार्य पूर्ण करा दिया गया है जिसपर बिन्दु को एजेण्डा से निक्षेपित करने के निर्देश दिये गये। शताब्दी नगर मुख्य मार्ग की दयनीय स्थिति के संबंध में प्रकरण को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण को पत्र निर्गत किया जाये।आईआईए मेरठ द्वारा सोफिया स्कूल वाली जर्जर सड़क को मोटरेबल कराने के निर्देश नगर निगम को दिये गये। लोहिया नगर में कैची कलस्टर की विद्युत आपूर्ति लोहिया नगर घोसीपुर बिजलीघर से 24 घण्टे के फीडर से जोड़कर अलग लाईन बनाकर सैपरेट ओसीबी से लाईन चालू कराने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता, शहरी एवं देहात को संयुक्त निरीक्षण कर उद्यमियों की माँग के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।बैठक में सीडीओ, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, अधि0 अभियंता विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, एल0डी0ओ0 केनरा बैंक, मेरठ, एफएसएसओ0, फायर सर्विस, सहायक अभियंता, एम0डी0ए0, अधि0 अभियंता, एनसीआरटीसी आदि एवं औद्योगिक संगठनों से सुमनेश अग्रवाल, निपुण जैन, गौरव जैन, रविन्द्र ऐलन, हेमन्त कुमार, अश्विनी गुप्ता, पी0के0 जैन, फरमानुद्दीन व अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...