(मेरठ) फांसी पर लटका मिला आठवीं के छात्र का शव
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। टीपीनगर थानाक्षेत्र के त्रिवेणी एन्क्लेव में कक्षा आठ के छात्र का शव फंदे पर लटका मिला। त्रिवेणी एन्क्लेव निवासी धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि वह विकास भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनका 13 वर्षीय बेटा अधिराज कक्षा आठ में पढ़ता है। वह ड्यूटी पर गए थे। उनकी पत्नी प्रतिभा करीब चार बजे अधिराज और छोटे बेटे को घर पर छोड़कर गेट का ताला लगाकर चिकित्सक के यहां दवाई लेने चली गई थी।करीब डेढ़ घंटे बाद लौटी तो अधिराज घर में नहीं दिखाई दिया। वह ऊपर के कमरे में गई तो अधिराज रस्सी के फंदे पर लटका था। यह नजारा देख प्रतिभा की चीख निकल गई। उसे फंदे से उतारकर सिरोही नर्सिंग होम ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव मर्चरी भेज दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...