(मेरठ) बाइक सहित गंगनहर में गिरा शिक्षक, मौत, गांव से मेरठ लौट रहे थे मधुर दीक्षित
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। मेरठ में जानीखुर्द के सतवाई गांव में रिश्तेदारी से मेरठ अपने घर लौट रहे एफआईटी कॉलेज के शिक्षक मधुर दीक्षित (50) की बाइक समेत गंगनहर में गिरकर डूबने से मौत हो गई।शुक्रवार शाम वह सामने से आए वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक सहित टीकरी पुल से गंगनहर में गिर गए। ग्रामीण शिक्षक को गंभीर हालत में गंगनहर से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की कॉलोनी मोहनपुरी निवासी मधुर दीक्षित एफआईटी कॉलेज में एकाउंट के शिक्षक थे। शुक्रवार को वह सतवाई आए थे। लौटते समय सतवाई भोला मार्ग पर टीकरी गंगनहर पुल पर सामने से आए एक वाहन को बचाने के प्रयास में मधुर दीक्षित की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक सहित गंगनगर में गिर गए।यह हादसा देख रहे ग्रामीण बचाने के लिए गंगनहर में कूद गए। वे बेहोशी की हालत में निकालकर उन्हें सीएचसी पांचली खुर्द ले गए। यहां मृत घोषित कर दिया गया। सीओ सरधना आशुतोष कुमार के अनुसार मधुर के परिजनों ने किसी कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।घटना के लिए जिम्मेदार सिंचाई विभाग : अनुराग चौधरीभारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने घटना के लिए सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन जिम्मेदार है। उन्होंने मृतक मधुर दीक्षित के परिवार को उचित मुआवजा देने और पुल की रेलिंग को ऊंचा करने की मांग की।
Related Articles
Comments
- No Comments...