(मेरठ) विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सम्बद्ध अधिकारियो के स्थानांतरण पर 30 दिसम्बर तक लगाई गई रोक
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। अपर आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ अमित कुमार सिंह ने जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ बागपत, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर एवं गौतमबुद्धनगर को पत्र प्रेषित करते हुये बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के कार्यालय के पत्र दिनांक 29 सितम्बर 2025 के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 29 सितम्बर 2025 तथा पत्र दिनांक 12 सितम्बर 2025 के माध्यम से अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को नये सिरे (ष्ठद्ग-ठ्ठश1श) से तैयार किये जाने से सम्बद्ध अधिकारियों के स्थानांतरण पर रोक सम्बन्धी दिशा-निर्देश उपलब्ध कराये गये है।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को नये सिरे (ष्ठद्ग-ठ्ठश1श) से तैयार किये जाने से सम्बन्धित कार्य दिनांक 30 सितम्बर 2025 से प्रारम्भ होकर निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक चलेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त सन्दर्भित पत्र दिनांक 29 सितम्बर 2025 के माध्यम से निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के कार्य में भूमिका निभाने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पदाभिहीत अधिकारी एवं अतिरिक्त पदाभिहीत अधिकारी इत्यादि को भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना अन्तिम प्रकाशन अर्थात दिनांक 30 दिसम्बर 2025 तक स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी गयी है। यदि उपरोक्त कार्य में आवश्यकतानुसार बूथ लेबिल अधिकारियों का सहयोग जनपदों द्वारा लिया जायेगा तो उस दशा में उपर्युक्त प्राविधान उनके ऊपर भी लागू होंगे।उन्होने संबंधित जिलो के जिलाधिकारियो से उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को तैयार किये जाने से सम्बद्ध अधिकारियों के स्थानांतरण पर रोक के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...