(मेरठ)09 से 18 अक्टूबर के दौरान राजकीय इण्टर कॉलिज, में किया जा रहा स्वदेशी मेले का भव्य आयोजन
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र दीपेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 09 से 18 अक्टूबर, 2025 के दौरान जनपद मेरठ में यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का भव्य आयोजन राजकीय इण्टर कॉलिज, बेगमपुल रोड, मेरठ में किया जा रहा है, जिसमें जनपद के उत्कृष्ठ हस्तशिल्पियों, कारीगरों/उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सके।उक्त स्वदेशी मेले में उक्त के अतिरिक्त उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग तथा अन्य विभागों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे जिसमें प्रतिभागियों का विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाएगी। कार्यक्रम को उल्लास पूर्ण एवं रोचक बनाए जाने हेतु स्थानीय स्तर पर संस्कृति विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...