(मेरठ)10 लाख की रंगदारी न देने पर घर में घुसकर स्पोट्र्स कारोबारी पर फायरिंग
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 30 सितंबर (आरएनएस )। भावनपुर थाना क्षेत्र में 10 लाख की रंगदारी न देने पर हिस्ट्रीशीटर ने स्पोट्र्स कारोबारी के घर में घुसकर उस पर फायरिंग कर दी। कारोबारी का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर और उसके तीन साथियों के खिलाफ मात्र जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को जेल भेज दिया। मुकदमे में रंगदारी और अवैध हथियार की धारा नहीं लगाई गई। वहीं, खुले घूम रहे आरोपी पीडि़त को हत्या की धमकी दे रहे हैं।भावनपुर के छिलौरा गांव का रहने वाला स्पोट्र्स कारोबारी विशेष कुमार मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। विशेष ने आरोप लगाया कि गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सत्यम उर्फ भूरा विशेष से 10 लाख की रंगदारी मांग रहा था। रंगदारी न देने पर 26 सितंबर की रात 11:30 बजे सत्यम उर्फ भूरा अपने साथी शिवम ढिल्लन और आदित्य उर्फ गौतम के साथ विशेष के घर पर पहुंचा।विशेष को घर के गेट पर बुलाकर कुछ देर बातचीत करने के बाद सत्यम ने पिस्टल निकाल कर विशेष पर दो राउंड फायरिंग कर दी। हमले में एक गोली विशेष के पैर को रगड़ती हुई निकली और आरोपी फरार हो गए। फायरिंग की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। विशेष का कहना है कि वह घटना वाली रात ही आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने भावनपुर थाने पहुंचा।मगर, इसके बावजूद थाना प्रभारी ने घायल विशेष का मेडिकल कराए बिना उसे अगले दिन तक थाने में बिठाए रखा। बाद में आरोपियों के खिलाफ सिर्फ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए आदित्य को जेल भेज दिया। जबकि हमले के अन्य दोनों आरोपी अभी भी गांव में खुले घूम रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार और रंगदारी की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके चलते आरोपी लगातार विशेष की हत्या की धमकी दे रहे हैं।पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत करते हुए उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने और फरार चल रहे आरोपियों को जेल भेजे जाने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...