(मेरठ)15 अक्टूबर से पूर्व पंजीकृत निर्माण श्रमिक कराये नवीनीकरण-सहायक श्रमायुक्त

  • 24-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 24 सितंबर (आरएनएस )। सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि श्रम विभाग उ0प्र0 के अधीन उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ के अन्तर्गत निर्माण से संबंधी 40 की प्रक्रियाओ के श्रमिको का पंजीकरण कराया जाता है पंजीकृत निर्माण श्रमिको को बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ जैसे मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना व अटल आवासीय विद्यालय का लाभ प्राप्त होता हैं।पंजीकृत निर्माण श्रमिको को समय समय पर अंशदान जमा करते हुए अपने पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है जिन श्रमिको का पंजीयन कार्ड अद्यतन नवीनीकृत नही होता उन्हे बोर्ड की योजनाओ के लाभ प्राप्त नही होते। मा0 मंत्री जी, श्रम एवं सेवायोजन की अध्यक्षता मे दिनांक 28 अप्रैल 2025 को आहूत बैठक में भी इस संबंध मे निर्देशित किया गया है कि ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिन्होने 04 वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नही कराया है उनका नवीनीकरण कराये अथवा जब तक नवीनीकरण नही कराते तब तक उन्हे निष्क्रिय सूची मे रखे जाने का निर्देश दिया गया है।उन्होने जनपद मेरठ के उन निर्माण श्रमिको को जिनके द्वारा अपना अंशदान जमा करके नवीनीकरण नही कराया गया है, को सूचित करते हुये बताया कि नजदीकी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना अंशदान जमा करते हुये अपने पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण प्रत्येक दशा में 15 अक्टूबर 2025 से पूर्व करा ले ताकि उन्हे निर्माण श्रमिको के हितार्थ संचालित योजनाओ का लाभ मिल सकें। ध्यान रहे यदि उनके द्वारा अंशदान जमा करके नवीनीकरण नही कराया जाता तो उन्हे निष्क्रिय सूची में रखा जाएगा तथा उनकी गणना पंजीकृत निर्माण श्रमिको मे नहीं की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment