(मैहर)लूट और अपहरण के 5 आरोपी गिरफ्तार: बस कंडक्टर का किया था किडनैप, कार समेत लूट का माल जब्त

  • 02-Nov-23 12:00 AM

मैहर 2 नवंबर (आरएनएस) मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन में अपहरण व लूट मामले के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मैहर, रीवा और उमरिया जिले के रहने वाले है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक लग्जरी कार, लूट की रकम और मोबाइल जब्त किया है।मामला ग्राम मौहारी कटरा पास का है, जहां बस से उतरकर घर जा रहे कंडक्टर देवेंद्र शुक्ला को कार सवार 5 युवकों ने अपहरण कर लिया और ग्राम पाल मोड़ पास ले गए। इसके बाद बदमाशों ने उसके जेब में रखे 12 हजार रुपये निकाल लिया और फोन पे से 2 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और ग्राम खुटहा मोड़ पर छोड़कर भाग निकले।पीडि़त ने घर पहुंचकर आप बीती बताई और अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दूसरी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने आरोपियों को ग्राम खरमसेड़ा मोड़ के पास धर दबोचा।आरोपी अमान खान, इमाम खान, सुनील पटेल, रोहित पटेल और महेश पटेल पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment