(मोहला) करे हन वोट, हमन ल नहीं हे, कहीं के भय, और चोट के डर - फु लदास सुबेदी
- 07-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
मोहला , 07 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत आज मतदान केंद्र बसेली मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे 65 वर्षीय बुजुर्ग फुलदास सूबेदी ने मतदान करने के उपरांत उत्साहित नजर आया। उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि वह हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा निर्वाचन में अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में अपनी बात रखते हुए कहा कि उसे किसी भी चोट का भय नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने मत का प्रयोग करके आयें हैं, और उन्हें किसी भी चोट का डर और भय नहीं है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने मत का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने उत्साहित होते हुए कहा कि वोट डालने से ना केवल सरकार का गठन होता है, अपितु अपने क्षेत्र और राज्य के विकास की पटकथा भी लिखा जाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...