(मोहला) कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र मुरारगोटा एवं सोमाटोला पहुंचकर निर्वाचन प्रक्रिया से रूबरू हुए
- 07-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
मोहला, 07 नवंबर (आरएनएस)। कलेक्टर एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक मती रत्ना सिंह ने मतदान केंद्र मुरारगोटा एवं सोमाटोला पहुंचकर निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी से रूबरू हुये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान मतदान केंद्रो में चल रही मतदान प्रक्रिया एवं मत प्रतिशत की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल मतदाताओं को आवश्यक सहयोग करते हुए मतदान कराए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपेक्षित सहयोग करते हुए अपनी बारी आने पर मतदान करें। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की सुचिता एवं निष्पक्षता कायम रहे इस पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय तक सभी मतदाता जो मतदान केंद्र में उपस्थित हुयें हैं, वे मतदान कर सकें, इसके लिए मतदान अधिकारी आवश्यक सहयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदान करने का संवैधानिक अधिकार है। कोई भी मतदाता जो मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए लाइन में लगे हैं, वे अवश्य मतदान कर सकें, इसके लिए मतदान दल सार्थक सहयोग सुनिश्चित करें।कलेक्टर की पत्नी मती एस मधुलता जयवर्धन ने किया मतदानविधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत आज 7 नवंबर को मतदान के अवसर पर कलेक्टर एस जयवर्धन एवं उनकी धर्मपत्नी मती एस मधुलता जयवर्धन ने मतदान केंद्र बाजार चौक स्थित, प्राथमिक शाला केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। मती ने लाइन में लगाकर अपने नंबर का प्रतीक्षा किया। अपनी बारी आने पर उन्होंने मतदान किया। उन्होंने कहा कि मतदान करना एक सुखद आश्चर्य है। उन्होंने कहा कि मतदान करने से एक सुखद अनुभूति होती है कि उन्होंने लोकतंत्र के गठन में सहभागिता दी है। मती एस मधुलता जयवर्धन ने कहा कि वोट देने का अधिकार एक अविस्मरणीय पल है। यह अवसर हमें 5 साल में एक बार मिलता है। वोट देने का अधिकार हमें अपने राज्य और देश के लिए प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को निर्वाचित करने अवसर देता है। जो आगे चलकर हमारे देश और समाज के लिए दिशा और दशा निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को आगे आकर मतदान करना चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...